एसजीआरआर इंटर कॉलेज सहसपुर का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मना
देहरादून। श्री गुरु राम राय इंटर कॉलेज सहसपुर का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। वार्षिकोत्सव में छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रंगारंग प्रस्तुति दी गई।
वार्षिकोत्सव का शुभारंभ खंड शिक्षा अधिकारी पंकज शर्मा ने दीप प्रज्वलित कर किया। वार्षिकोत्सव में विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी गई। छात्रों ने गढ़वाली, जौनसारी गीतों व नृत्यों की शानदार प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में समाजसेवियों एवं मेधावी छात्रों को सम्मानित किया गया। प्रधानाचार्य रविंद्र सैनी ने अभिभावकों व उपस्थित अतिथियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में सीबीएससी के रीजनल अधिकारी रणवीर सिंह, अनुनाद पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य सुनीता रावत, मेजर कादिर हुसैन, बीडीएम के संस्थापक संजय गर्ग, समाजसेवी आर्येंद्र शर्मा, अमर सिंह कश्यप, सुरेंद्र नाथ भट्ट, पूर्व ग्राम प्रधान सुंदर थापा आदि उपस्थित रहे।