एडीएम (एफ) की अध्यक्षता मे रोशनाबाद कलेक्ट्रट सभागार में जनता मिलन का हुआ आयोजन


हरिद्वार। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व के0 के0 मिश्रा की अध्यक्षता मे रोशनाबाद कलेक्ट्रट सभागार में जनता मिलन का आयोजन किया गया। जनता मिलन कार्यक्रम में प्रमुख शिकायतों में राजकुमार निवासी बुधवा शहीद द्वारा स्टोन क्रशर संबंधी, रोशनलाल आर्य नगर ज्वालापुर द्वारा न्यू शिवालिक नगर, टिहरी विस्थापित काॅलोनी के आवासीय भूखण्ड़ों के पास सरकारी सड़क के सम्बन्ध में खसरा संख्या उपलब्ध कराने, आनन्द कुमार निवासी माजरी गाँव पीरान कलियर तहसील रूड़की द्वारा शिकायत दर्ज करायी गयी कि पिछले तीन वर्षों में राशन डीलर द्वारा सरकारी राशन वितरण में घोर अनियमितता बरती गयी है। अजब सिंह द्वारा रसूलपुर टोंगिया में पेयजल द्वारा पानी की टंकी के निर्माण में घटिया निर्माण सामग्री के प्रयोग तथा किरण निवासी पुल जटवाड़ा द्वारा अवैध निर्माण की शिकायत दर्ज करायी गयी।

जनता मिलन में कुल 11 शिकायतें प्राप्त हुई, जिनमे अधिकतर शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया तथा शेष शिकायतों को संबंधित अधिकारियो को ससमय प्राथमिकता से निस्तारण करने के आदेश अपर जिलाधिकारी ने दिये। अपर जिलाधिकारी ने विभिन्न विभागों में पेंडिग पड़ी जन शिकायतों को शीघ्रता से निपटाने के निर्देश दिये। उन्हांेेने कहा कि जनता मिलन में आने वाली शिकायतों को सभी अधिकारीगण पूरी गंभीरता से ससमय निस्तारित करें। जनता मिलन में जनपद स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित थे।  

Popular posts from this blog

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

उत्तराखंड में वनाग्नि की घटनाओं से नष्ट हो रही बेशकीमती वन संपदा