दो बसों की आपस में टक्कर, नौ यात्री घायल

देहरादून। नई टिहरी जनपद में ऋषिकेश मोटरमार्ग पर रोडवेज बस और लोकल बस में आपस में टक्कर हो गई। जिसमें नौ यात्री घायल हो गए हैं। मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह दस बजे के आसपास चंबा ऋषिकेश मोटर मार्ग पर सावली के पास भाटूसैण में यह हादसा हुआ। हादसे में घायल हुए लोगों को स्थानीय लोगों द्वारा चंबा और नई टिहरी जिला अस्पताल में ले जाया गया है। रोडवेज की बस चंबा से ऋषिकेश की ओर आ रही थी और टीजीएमओ कि बस हरिद्वार से चंबा की ओर जा रही थी। बताया जा रहा है कि सावली के पास रोडवेज बस ने एक ट्रक को ओवरटेक करते समय उक्त बस को टक्कर मारी।

Popular posts from this blog

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

उत्तराखंड में वनाग्नि की घटनाओं से नष्ट हो रही बेशकीमती वन संपदा