बॉल कंट्रोल सर्वाधिक करने के लिए निर्मित नई डेमनस्किन टेक्नॉलॉजी पेश की

देहरादून। एडिडास ने डेमनस्किन के साथ प्रिडेटर 20 म्यूटेटर प्रस्तुत किया। यह बॉल पर ग्रिप बढ़ाकर कंट्रोल सर्वाधिक करने के लिए विकसित की गई नई टेक्नॉलॉजी है। डेमनस्किन एडिडास फुटबॉल के लिए नई व आधुनिक टेक्नॉलॉजी है, जो प्रिडेटर 20 म्यूटेटर अपर पर टैक्सचर्ड स्पाईक लेयर से बनाई गई है। डेमनस्किन एक कंप्यूटर एलगोरिद्म का परिणाम है, जो बूट एवं बॉल के बीच नए इंटरफेस का निर्माण करने के लिए उपयोग की गई है। डेमनस्किन के स्पाईक बूट के फ्रंट एवं साईड में रैप होते हैं तथा ऐसी संरचना बनाते हैं, जो बॉल के साथ संपर्क के मुख्य बिंदुओं के अनुरूप हो और खिलाड़ी को बॉल का ज्यादा कंट्रोल एवं टच प्रदान करे तथा स्ट्राईक करने पर स्पिन उत्पन्न करे।

 प्रिडेटर का डिजाईन अपनी शुरुआत से ही प्रकृति के सबसे खतरनाक जीवों से प्रेरित रहा है-जो यह जूता पहनने वाले में अपनी शक्तिशाली एवं गतिशील प्रवृत्ति उत्पन्न करता है, तथा उसे अपने प्रतिद्वंदी के मुकाबले ज्यादा प्रभावशाली बनाता है। प्रकृति के चरम तत्वों से प्रेरणा लेकर प्रिडेटर 20 म्यूटेटर बूट की आईकोनिक आकृति को नव स्वरूप दिया गया है, इसमें हाई कॉलर पर आकर्षक रेखाकृतियां तथा लो-कट फ्रंट में शार्प एवं स्ट्रीमलाईंड डिजाईन म्यूटेशन किया गया है। सदैव विकसित होते हुए नए प्रिडेटर 20 म्यूटेटर का डिजाईन दिमाग में सर्वाधिक मूवमेंट को रखकर किया गया है। सिलो में नया आउटसोल है, जो कंट्रोल जोंस बढ़ाता है तथा मूवमेंट को स्टेब्लाईज करने के लिए हाई परफॉर्मेंस पॉलिएमाईड-इंजेक्टेड लेयर प्रस्तुत करता है। यह बूट टू-प्लेट स्टड कॉन्फिगुरेशन प्रस्तुत करता है, जिससे यह वजन में बहुत हल्का है और अपर मटेरियल पैर के अंदर की ओर रैप होने के साथ 360 डिग्री डिजाईन प्रस्तुत करता है। 

Popular posts from this blog

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

उत्तराखंड में वनाग्नि की घटनाओं से नष्ट हो रही बेशकीमती वन संपदा