बिजली पोल से बाइक टकराने पर दो युवकों की मौत 

 


देहरादून। विकासनगर गीता भवन के पास बिजली के पोल से बाइक टकराने पर दो युवकों की मौत हो गई। युवक अपने दोस्त को लेकर ताऊ की बेटी की शादी में आया हुआ था। त्रिशला भवन में आयोजित शादी समारोह से खाना लेकर दोनों गुरुवार की रात में घर पर ताऊ को खाना देने जा रहे थे कि अचानक बाइक अनियंत्रित होकर पोल से जा टकराई और दोनों की मौत हो गई।

निखिल उर्फ सोनू (17) निवासी विकासनगर अपने मित्र अमित (18) निवासी सहसपुर के साथ अपनी बहन (ताऊ की बेटी) की शादी में आया हुआ था। गुरुवार देर रात निखिल उर्फ सोनू और अमित मोटरसाइकिल से शादी समारोह से खाना लेकर अपने ताऊ को देने के लिए उनके घर जा रहे थे। मुख्य बाजार में गीता भवन के पास पहुंचते ही बाइक अचानक अनियंत्रित होकर बिजली के पोल से जा टकराई। दोनों घायल युवकों को चैकी प्रभारी दीपक मैठाणी ने मय पुलिस बल मौके पर पहुंचकर उपचार के लिए राजकीय संयुक्त चिकित्सालय विकासनगर पहुंचाया। यहां पर चिकित्सकों ने दोनों युवकों की गंभीर हालत को देखकर हायर सेंटर रेफर कर दिया। परिवार के सदस्यों ने दोनों को लेहमन अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। कोतवाल प्रदीप बिष्ट के अनुसार दोनों शवों को पंचनामा और पोस्टमार्टम की कार्रवाई के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। वहीं, त्रिशला भवन में अपने ताऊ की बेटी की शादी में शामिल होकर निखिल जश्न मना रहा। उसे क्या पता था कि ये खुशियां ज्यादा समय तक नहीं रहने वाली है। निखिल और उसके मित्र की मौत होने पर शादी की खुशियां मातम में बदल गई। अमित की मौत से गांव में भी लोग काफी आहत हैं।


Popular posts from this blog

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

उत्तराखंड में वनाग्नि की घटनाओं से नष्ट हो रही बेशकीमती वन संपदा