बसंत पर्व पर पुण्यभूमि प्रांगण में ओउम का ध्वजारोहण किया


 

हरिद्वार । गुरूकुल काँगड़ी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो रूप किशोर शास्त्री ने बसंत पर्व पर पुण्यभूमि प्रांगण में ओउम का ध्वजारोहण किया। उसके पश्चात कुलपति रूप किशोर शास्त्री  और पत्नी संतोष  की अध्यक्षता में काँगड़ी गाँव के  समीप गंगा की तलहटी बनी व स्वतंत्रता आंदोलन की  संवाहक पुण्यभूमि के परिसर में बसंत पंचमी पर्व को वैदिक यज्ञ करके हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। उन्होंने कहा कि स्वामी श्रद्धानंद महाराज ने अपने त्याग और कठोर परिश्रम से इस पावनभूमि पर भव्य ईमारत का निर्माण कराया था।

विश्वविद्यालय के संस्कृत विभाग के अध्यक्ष व यज्ञ के ब्रह्मा  प्रो सोमदेव शतांशु कहा कि  पुण्यभूमि पर प्रत्येक बसन्त पंचमी के अवसर पर पुरातन छात्रों और सेवानिवृत्त शिक्षकों का  समागम होना चाहिए और उन सभी के अनुभवों को सांझा करना चाहिए। उन सभी के अनुभवों को लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन एक पुस्तक के रूप में प्रकाशित करें जिससे हमारे पास  पुण्यभूमि से सम्बंधित नया दस्तावेज तैयार हो सकेगा। यह परपंरा हर वर्ष अनवरत चलती रहनी चाहिए।जिस संस्थान का साहित्य और इतिहास जितना मजबूत होता है उस स्थान की पहचान देश-विदेशों में उतनी अधिक शक्तिशाली होती है।यहां पर एन एस एस और एन सी सी के छात्रों के  शिविर वर्ष में एक बार अवश्य  लगाए जाने चाहिए।इस तरह से हम सब के अंदर प्राचीन गुरूकुल रमने और बसने लगेगा।

प्रो प्रभात कुमार ने कहा कि विश्व  विद्यालय  प्रशासन को प्राचीन गुरूकुल और वर्तमान गुरूकुल के मध्य यातायात का समन्वय स्थापित करना चाहिए।पुण्यभूमि तक पहुंचने तक सेतु का निर्माण होना चाहिए।यह काम बहुत  जरूरी है कि पूण्यभूमि तक आम आदमी को पहुंचने के लिए गंगा पर पुल का निर्माण होना चाहिए। पूण्यभूमि संदर्भ में  विश्वविद्यालय प्रशासन को भारत सरकार और राज्य सरकार से सम्प्रेषण स्थापित होना चाहिए है। इस अवसर ,प्रो सत्यदेव निगमालंकार, प्रो एल पी पुरोहित,प्रो प्रभात कुमार,डॉ अजय मलिक, डॉ श्वेतांक आर्य, डॉ दिलीप कुशाह, डॉ राजुल भारद्वाज, डॉ पंकज पाल डॉ सत्येंद्र सिंह,करतार सिंह,राजीव त्यागी अरविंद कुमार,सुभाष,विकास राणा,सुनील,और रंजीत शर्मा आदि उपस्थित थे।

Popular posts from this blog

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

उत्तराखंड में वनाग्नि की घटनाओं से नष्ट हो रही बेशकीमती वन संपदा