आपत्तिजनक वीडियो शेयर करने पर साइबर क्राइम थाने ने मुकदमा दर्ज

देहरादून। छात्र-छात्रा का आपत्तिजनक वीडियो शेयर करने पर साइबर क्राइम थाने ने मुकदमा दर्ज किया है। जानकारी के मुताबिक चाइल्ड पॉर्नोग्राफी को लेकर सोशल मीडिया पर किसी भी तरह की गतिविधि पर रोक है।

इस मामले में अंतरराष्ट्रीय एजेंसी को एक शिकायत मिली थी। एजेंसी ने इसकी सूचना भारतीय एजेंसी को दी थी। नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो की जांच में पता चला कि यह मामला उत्तराखंड से संबंधित है। इस पर जांच के लिए यह मामला उत्तराखंड ट्रांसफर कर दिया गया। साइबर क्राइम की ओर से मिली सूचना के अनुसार मामले में किशन सिंह निवासी काफली भनोली, अल्मोड़ा के खिलाफ चाइल्ड पॉर्नोग्राफी के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

Popular posts from this blog

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

उत्तराखंड में वनाग्नि की घटनाओं से नष्ट हो रही बेशकीमती वन संपदा