खुकरी सहित एक गिरफ्तार
देहरादून। थाना कातवाली नगर क्षेत्र खुड़बुड़ा चैकी प्रभारी नें चेकिंग के दोरान शिवाजी मार्ग कांवली रोड़ पर घूम रहे एक अभियुक्त को रोककर तलाशी ली तलाशी के दोरान अभियुक्त के कब्जे़ से एक खुकरी बरामद हुई अभियुक्त काली उम्र पुत्र कनेर सिंह निवासी शिवाजी मार्ग कांवली रोड़ देहरादून को गिरफ्तार कर आम्र्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।