निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में की जांच
विकासनगर। ग्राम पंचायत केदारावाला मंे पंचायत घर पर शुभारती हास्पिटल द्वारा निःशुल्क मेगा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन पछवादून ग्राम प्रधान संगठन की अध्यक्ष तबस्सुम इमरान ने किया।
इस अवसर पर भारी संख्या में महिलाओं, पुरुषों एवं बच्चो ने स्वास्थ्य शिविर का लाभ उठाया। शिविर में ग्रामवासियों को सम्बोधित करते हुए तबस्सुम इमरान ने कहा कि स्वास्थय शिविर लगवाने का उद्देश्य ग्रामवासियों को निःशुल्क बेहतर स्वास्थय सेवाएं प्रदान करना है। शिविर के माध्यम से गंभीर बीमारियों का भी निःशुल्क इलाज कराया जायेगा। निकट भविष्य मंे ग्राम पंचायत में एक डिस्पेंसरी खुलवाने का प्रयास किया जायेगा।
इस अवसर पर पूर्व ग्राम प्रधान एवं पछुवादून ग्राम प्रधान संगठन के पूर्व अध्यक्ष इमरान खान ने स्वास्थ्य शिविर में उपस्थित चिकित्सकों से ग्रामवासियों को उच्च कोटि कि दवाइयां उपलब्ध कराने को कहा। स्वास्थय शिविर में लगभग 300 मरीजो का उपचार किया गया। 150 से ज्यादा मरीजो कि निःशुल्क शुगर जांच जांच कि गयी। सभी को निःशुल्क औषधि भी प्रदान कि गय । दंत चिकित्सक ने 30 व्यक्तियों के दांतो की भी जांच की।
शिविर मंे चिकित्सा अधीक्षक डा. जीवन आशा, सर्जन डा. प्रदीप शर्मा, मेडिसिन डा. नरेन्द्र, स्त्राी रोग विशेषज्ञ डा. मधु, दंत रोग विशेषज्ञ डा. सुजाता व तबस्सुम, जन संपर्क अधिकारी कुशाल नेगी के अलावा नवाब अली, मुन्नू अली, कासिम अली, अनीस अहमद, बिंद्रा रावत, गुलजार अली, अंकित पाल, सविता, इकरार, सूरज, संगीता, असलम अली आदि उपस्थित थे।
/