संस्कृति विभाग के कलाकारों के मानदेय दुगना करेगी सरकार
देहरादून। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने संस्कृति विभाग के कलाकारों के मानदेय को दुगना किये जाने पर सहमति व्यक्त की है। प्रदेश के संस्कृति कर्मियों के मानदेय में उनके परिश्रम एवं समर्पण भाव के दृष्टिगत उपाध्यक्ष उत्तराखण्ड संस्कृति एवं कला परिषद घनानन्द ने संस्कृति कलाकारों के मानदेय को दुगना किये जाने का अनुरोध मुख्यमंत्री से किया था, जिस पर मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने अपनी लोक संस्कृति के प्रति समर्पित कलाकारों के हित में यह निर्णय लिया है।