पिथौरागढ़ उपचुनावः कांग्रेस नेे हार स्वीकारी

-सहानुभूति की लहर पर सवार होकर जीती बीजेपीः प्रीतम सिंह

देहारदून। पिथौरागढ़ विधानसभा उपचुनाव के परिणाम घोषित हो चुका हैं। पिथौरागढ़ में एक बार फिर बीजेपी ने अपना परचम लहराया है। यहां बीजेपी प्रत्याशी और प्रकाश पंत की पत्नी चंद्रा पंत जीती हैं। वहीं कांग्रेस प्रत्याशी अंजु लुंठी की हार हुई है।
अंजु लुंठी की हार पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि वे हार स्वीकार करते हैं, लेकिन उन्हें उम्मीद है कि 2022 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ये सीट जीतेगी। प्रीतम सिंह ने कहा कि पिथौरागढ़ उपचुनाव में कांग्रेस मजबूती के साथ चुनाव लड़ी थी। इस चुनाव में भले ही उनकी हार हुई है, लेकिन जो परिणाम आए हैं उससे एक बात तो साफ है कि जनता ने सरकार को आईना दिखाया है। प्रीतम सिंह ने कहा कि कांग्रेस ने चुनाव मुद्दों पर लड़ा था, जबकि बीजेपी ने सहानुभूति की लहर पर सवार होकर इस चुनाव को जीता है। आज भी वहां के विकास की बात जस की तस है। पेयजल योजना, नर्सिंग कॉलेज, बेस अस्पताल, स्पोर्ट्स कॉलेज जैसे तमाम विकास कार्य जो कांग्रेस ने प्रारंभ किए थे, वे कार्य आज तक पूरे नहीं हुए हैं। कांग्रेस वहां की जनता के जनादेश को स्वीकार करती है. लेकिन इस चुनाव में उन्हें ये संकेत मिला है कि 2022 में कांग्रेस पिथौरागढ़ में वापसी करेगी।


Popular posts from this blog

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

उत्तराखंड में वनाग्नि की घटनाओं से नष्ट हो रही बेशकीमती वन संपदा