महिला कांग्रेस की पदाधिकारियों ने की पार्टी संगठन की मजबूती पर चर्चा
देहरादून। प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष सरिता आर्या की अध्यक्षता में आज लगातार दूसरे दिन प्रदेश कार्यालय में प्रदेश महिला कंाग्रेस प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक हुई। बैठक में प्रदेश महिला कांग्रेस प्रभारी परमिन्दर कौर भी उपस्थिति थी। बैठक मे प्रदेश पदाधिकारियों के अलावा जिला एवं शहर अध्यक्ष भी उपस्थित रहे।
बैठक में देश में चल रही आर्थिक मंदी के अलावा मंहगाई, बेरोजगार, महिला उत्पीड़न की घटनाओं तथा चरमराती कानून व्यवस्था पर चर्चा के अलावा पार्टी संगठन की मजबूती पर विस्तार से चर्चा हुई।
बैठक को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि प्रदेश प्रभारी परमिन्दर कौर ने प्रदेशभर में जिला एवं ब्लाक स्तर पर संगठन का गठन करते हुए पार्टी की गतिविधियां बढ़ाने पर जोर दिया तथा इसके साथ ही कांग्रेस की उपलब्ध्यिां जन-जन तक पहुँचाने का भी आह्नन किया। उन्होंने कहा कि फरवरी प्रथम सप्ताह में कुमाऊं एवं गढ़वाल मण्डल की अलग-अलग बैठकें आयोजित की जांय। उन्होंने कहा कि संगठन की गतिविधियों को सुचारू ढंग से संचालित करने के लिए विधानसभावार प्रदेश महिला कंाग्रेस पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी जायेगी जो सभी जिलाध्यक्षों एवं ब्लाक व नगर अध्यक्षों के काम का ब्यौरा एकत्र करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि बूथ स्तर तक महिला कांग्रेस की कमेटियों का गठन किया जायेगा। प्रदेश अध्यक्ष सरिता आर्या ने महिला कांग्रेस पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं का आह्रवान करते हुए कहा कि अपने-अपने क्षेत्रों में सघन कार्यक्रम चलाकर बैठकों व गोष्ठियों तथा धरना-प्रदर्शन के माध्यम से भाजपा सरकार की जन विरोधी नीतियों को जन-जन तक पहुंचायें। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी जी की 150वीं जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में पूरे प्रदेश में भाषण प्रतियोगिता, पेंटिंग प्रतियोगिता, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं यात्राओं के माध्यम से गांधी जी के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने का काम करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि पार्टी संगठन से नये लोगों को जोड़ने का कार्य प्राथमिकता से किया जायेगा तथा जो पदाधिकारी निष्क्रिय हैं उन्हें संगठन से बाहर किया जायेगा। बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष नजमा खान, महानगर अध्यक्ष कमलेश रमन, प्रदेश प्रवक्ता चन्द्रकला नेगी, काशीपुर से इन्दु मान, रामनगर से आशा बिष्ट, नैनीताल से शशि वर्मा, हल्द्वानी से बबीता उपे्रती, बाला शर्मा, राधा चैहान, अनुराधा तिवारी, प्रतिभा राय, पूनम पुण्डीर, संध्या थापा, संतोष सैनी, मनकला थापा, अंजु तिवारी, मंजू त्रिपाठी, सरोज शर्मा, बिमला देवी, जेबा खान, रीता रानी, मंजू चैधरी, रीना सिंघल, रेणु नेगी, अंजुम अख्तर आदि उपस्थित थे।
------------------------------------------------------------