माह के दूसरे बुधवार को विकासखण्ड दिवस का आयोजन 

रुद्रप्रयाग। जनसमस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए प्रभावी व्यवस्था सुनिश्चित किये जाने के लिए माह के दूसरे बुधवार को तीनों विकाखण्ड में विकासखण्ड दिवस का आयोजन किया जाना है। विकासखण्ड दिवस का आयोजन विकास खण्ड कार्यालयों में आयोजित किया जायेगा।

मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि शासन द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में माह दिसम्बर से दिसम्बर 2020 तक का प्रत्येक माह के दूसरे बुधवार को विकास खण्ड ब्लाक दिवस का आयोजन किये जाने के लिए रोस्टर जारी कर दिया गया है। उन्हांेने समस्त जनपदीय स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया जाता है कि वे अपने तहसील स्तरीयध्विकास खण्ड स्तरीय कार्मिकों को विकास खण्ड कार्यालय में रोस्टर के अनुसार विकास खण्ड दिवस पर अनिवार्य रूप में उपस्थित होने के निर्देश जारी करने के लिए कहा है। मुख्य विकास अधिकारी एसएस चैहान ने बताया कि जारी रोस्टर के अनुसार माह दिसम्बर में 11 दिसम्बर को विकास खण्ड अगस्त्यमुनि में अपर जिलाधिकारी, विकाखण्ड ऊखीमठ में उपजिलाधिकारी ऊखीमठ एवं विकाखण्ड जखोली में मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता विकासखण्ड दिवस आयोजित किया जायेगा। मुख्य विकास अधिकारी ने सभी खण्ड विकास अधिकारी को निर्देश दिए कि वे प्रत्येक माह के द्वितीय बुधवार को विकास खण्ड में कार्यरत सभी अधिकारी कर्मचारियों सहित अनिवार्य रूप से उपस्थित होना सुनिश्चित करें।  

Popular posts from this blog

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

उत्तराखंड में वनाग्नि की घटनाओं से नष्ट हो रही बेशकीमती वन संपदा