काम पर लौटे शुगर मिल के हड़ताली कर्मचारी

ऋषिकेश। वेतन की मांग को लेकर तीन दिनों से कार्य बहिष्कार कर रहे मिल के 600 कर्मचारियों ने अपनी हड़ताल वापस ले ली है। प्रबंधन ने कर्मचारियों की मांगों को मान लिया है। कर्मचारियों को एक माह का वेतन और दो साल के ओवरटाइम का पैसा दिया जा चुका है। दरअसल, 28 नवंबर को डोइवाला शुगर मिल में पेराई सत्र के उद्घाटन के लिए प्रभारी मंत्री यशपाल आर्य पहुंचे थे। कार्यक्रम के दौरान यशपाल आर्य को भी हड़ताली कर्मचारियों का विरोध झेलना पड़ा था। गुस्साए कर्मचारियों ने सरकार विरोधी नारे लगाए थे। शुगर मिल के अधिशासी निदेशक मनमोहन सिंह रावत ने बताया कि जो कर्मचारी धरना प्रदर्शन कर रहे थे। उन्होंने मांगे पूरी होने के बाद अपना धरना खत्म कर दिया है। एक या दो दिन में शुगर मिल का पेराई सत्र का कार्य शुरू हो जाएगा।

Popular posts from this blog

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

उत्तराखंड में वनाग्नि की घटनाओं से नष्ट हो रही बेशकीमती वन संपदा