जेपी पांडे की मूर्ति विधानसभा में लगाए लगाने की मांग
देहरादून। उत्तराखंड कांग्रेस के मुख्य प्रचार समन्वयक पूर्व राज्य मंत्री धीरेंद्र प्रताप ने विख्यात राज्य आन्दोलनकारी जेपी पांडे की मूर्ति राज्य की विधानसभा में लगाए जाने की मांग की है। धीरेंद्र प्रताप कांग्रेस सेवा दल के अध्यक्ष राजेश रस्तोगी के नेतृत्व में आयोजित जेपी पांडे स्मृति में आयोजित बैठक को संबोधित कर रहे थे।
उत्तराखंड राज्य आंदोलन में जेपी पांडे के ऐतिहासिक योगदान का स्मरण करते हुए धीरेंद्र प्रताप ने कहा कि जे पी पांडे ने जिस तरह से राज्य निर्माण में बढ़ चढ़कर भाग लिया और उसके बाद राज्य के नवनिर्माण में लगातार बढ़-चढ़कर भाग लिया अब समय आ गया है कि उनके योगदान को सम्मानित किया जाए। राजनीतिक जीवन में उनकी उपेक्षा पर चिंता व्यक्त करते हुए उन्होंने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से मांग की है कि वे जेपी पांडे की स्मृति में तत्काल हरिद्वार में गंगा नदी के तट पर एक घाट का नाम जेपी पांडे घाट और उनकी प्रतिमा राज्य विधानसभा और हरिद्वार में तत्काल लगाने के आदेश जारी करें धीरेंद्र प्रताप ने मुख्यमंत्री से गैर सेंड के सवाल पर भी तत्काल कार्रवाई किए जाने की मांग करते हुए कहा है कि यदि स्पर्श निर्णय लिया गया राज्य के तमाम जानकारी मुख्यमंत्री आवास के घेराव को मजबूर होंगे उन्होंने कहा कि राज्य आंदोलनकारियों की महिला संगठन की बैठक आगामी 4 दिसंबर को देहरादून के रायवाला में होगी जिसकी अध्यक्षता केंद्रीय अध्यक्ष सावित्री नेगी करेंगे और इस बैठक को उनके अलावा प्रमुख राज्य आंदोलनकारी वीरा भंडारी इस बैठक को संबोधित करेंगी।