दिल्ली में पर्यावरण प्रदूषित होने से अभिभावक बच्चों के एडमिशन के लिए पहुंच रहे दून
देहरादून। दिल्ली में पर्यावरण खराब होने की वजह से कई अभिभावक एडमिशन के लिए देहरादून में रजिस्ट्रेशन कराने पहुंच रहे हैं। प्रिंसिपल प्रोगेसिव स्कूल एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में उपाध्यक्ष डीएस मान ने यह बात कही। उन्होंने कहा कि दिल्ली में पर्यावरण खराब होने से बड़ी संख्या में अभिभावक देहरादून में प्रवेश के लिए पंजीकरण करवा रहे हैं।
डीएस मान ने कहा कि 20 से 22 दिसंबर तक देहरादून में नेशनल कॉन्फ्रेंस होगी। टीचर्स की ट्रेनिंग और बेहतर कार्य करने वाले प्रिंसिपल व शिक्षकों का सम्मान किया जाएगा। इसमें कुछ विदेशी प्रिंसिपल व शिक्षक भी शामिल होंगे।बताया कि तीन दिन के इस आयोजन में टीचर्स को नई शिक्षा पद्धति, शिक्षा के बदलाव समेत कई अन्य विषय पर सत्र आयोजित होंगे। इसमें देशभर के करीब 200 प्रिंसिपल और करीब 300 शिक्षक शामिल होंगे। पीपीएसए के अध्यक्ष प्रेम कश्यप ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश को एजूकेशन हब बनाने की कोशिशों में लगी है। जिसमें निजी स्कूल भी पूरा सहयोग कर रहे हैं। हमारे पास उद्योगों की बहुत ज्यादा संभावना नहीं है। उन्होंने कहा कि हमें एजूकेशन इंडस्ट्री पर फोकस करना होगा। इससे राज्य में जहां रोजगार के साधन विकसित होंगे, वहीं अर्थव्यवस्था को भी फायदा मिलेगा।