आईआईएफएल ने एएए टेबलेट द्वारा निशुल्क व्यवसायिक अवसर प्रदान किया

देहरादून। भारत की अग्रणी वितरण एवं ब्रोकिंग फर्म, आईआईएफएल सिक्योरिटीज ने एक अद्वितीय उत्पाद 'एडवाईजरी एनीटाईम एनीव्हेयर' (एएए) लॉन्च किया है। यह टेबलेट युवाओं को बिना किसी फिक्स्ड खर्च के अपना खुद का व्यवसाय प्रारंभ करने में समर्थ बनाता है। जो लोग फाईनेंशल एडवाईजर का व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं, लेकिन कार्यबल, ऑफिस स्पेस, सेबी रजिस्ट्रेशन, रिसर्च इनपुट एवं गोपनीयता बनाए रखने जैसी बाधाओं के कारण ऐसा नहीं कर पाते, उनके लिए यह एक सुनहरा अवसर है। 'एएए-एडवाईजर एनीटाईम एनीव्हेयर' के माध्यम से आईआईएफएल सिक्योरिटीज का उद्देश्य 1 लाख उद्यमियों एवं 5 लाख नौकरियों का निर्माण करना है। आईआईएफएल का यह नया उत्पाद पूरी तरह से मोबाईल एवं सुविधाजनक एडवाईजरी समाधान प्रदान करता है, जिसके द्वारा लोग फाईनेंशल सर्विसेस प्रोफेशनल बन सकते हैं। आईआईएफएल का मोबाईल-आधारित एडवाईजरी समाधान एक पूर्ण सुसज्जित ऑफिस हैं, जिसमें फ्रंट एवं बैक ऑफिस की क्षमताएं हैं। 'एएए' आधार कार्ड पर आधारित ई-केवाईसी का उपयोग कर नए ग्राहकों को पेपरलेस तरीके से जोड़ने में मदद करेगा और ग्राहक से संबंधित सभी सेवाएं जैसे अकाउंट स्टेटमेंट, लेजर, पासवर्ड में परिवर्तन या ग्राहकों की शंकाओं का निवारण सुगमता से करेगा। अद्वितीय मॉनिटर फीचर के माध्यम से पार्टनर अपना प्रदर्शन निर्मित किए गए राजस्व, निष्क्रिय ग्राहकों की सूची, निर्मित एसआईपी आदि द्वारा देख सकेगा। 'ट्रेडर टर्मिनल' ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म में ट्रेडर के लिए अनेक टूल्स के साथ अत्यधिक तीव्र क्रियान्वयन क्षमताएं हैं। इससे ईक्विटी एवं म्यूचल फंड्स में सुगम विनिमय संभव होगा। इसके अलावा, बीमा एवं अन्य फाईनेंशल उत्पाद जैसे पोर्टफोलियो मैनेजमेंट सर्विसेस, स्ट्रक्चर्ड उत्पाद, नेशनल पेंशन स्कीम भी ग्राहकों को कभी भी और कहीं भी प्रदान किए जा सकते हैं। विविध अद्वितीय फीचर्स में टेबलेट पार्टनर्स को ग्राहकों की रियल टाईम पोजिशन देखने और उनकी ओर से ट्रेड करने, सभी सेक्टर्स एवं अर्थव्यवस्था पर आईआईएफएल की रिसर्च देखने, रियल टाईम न्यूज एवं मार्केट अपडेट्स प्राप्त करने तथा टेक्निकल चार्ट एवं टूल्स के फीचर्स का उपयोग करने में समर्थ बनाता है। आईआईएफएल के पास उद्योग में सर्वाधिक 500 से ज्यादा स्टॉक्स पर उच्च गुणवत्ता की फंडामेंटल एवं टेक्निकल रिसर्च है। मोबाईल समाधान के लचीलेपन एवं एडवांस टेक्नॉलॉजी प्लेटफॉर्म द्वारा बिजनेस पार्टनर्स तीन माह के निशुल्क ट्रायल के अवसर एवं 25,000 रु. के एक बार के निवेश के साथ कई गुना ज्यादा रिटर्न निर्मित कर सकते हैं।

Popular posts from this blog

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

उत्तराखंड में वनाग्नि की घटनाओं से नष्ट हो रही बेशकीमती वन संपदा