6 करोड़ 87 लाख के श्रण वितरण प्रस्ताव किये गये स्वीकृत’’
देहरादून। जिलाधिकारी सी रविशंकर की अध्यक्षता में गठित प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम की जिला टास्कफोर्स समिति की 28 एवं 29 नवम्बर को समन्वय बैठक में कुल 87 परियोजनाओं में 687.09 लाख के श्रण प्रस्ताव स्वीकृत किये गये।
इस दौरान महाप्रबन्धक जिला उद्योग केन्द्र शिखर सक्सेना द्वारा जिला उद्योग केन्द्र, खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग तथा खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड की परियोजनाअेां को प्रस्तुत किया गया। इस दौरान विभिन्न परियोजनाओं में कुल 128 आवेदन प्राप्त हुए थे, जिसमें से 26 आवेदक अनुपस्थित रहे और 15 आवेदन विभिन्न कारणों के चलते निरस्त हुए। योजना के अन्तर्गत उद्योग केन्द्र के 70 परियोजनाओं के साक्षात्कार हेतु प्रस्तुत की गई थी, जिसमें 39 परियोजनाओं ने सापेक्ष रू0 374.59 लाख की स्वीकृति हुई, इसी प्रकार खादी ग्रामोद्योग आयोग की 32 परियोजनाएं साक्षात्कार हेतु प्रस्तुत की गयी, जिसमें 25 के सापेक्ष रू0 178.00 लाख की स्वीकृति प्रदान की गयी तथा खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड की 26 परियोजनाएं साक्षात्कार हेतु प्रस्तुत की गयी, जिसमें से 23 परियोजनाओं के सापेक्ष रू0 134.50 लाख की स्वीकृति प्रदान करने सभी बैकों को आॅनलाईन प्रेषित किये गये। इस तरह से कुल 128 परियोजनाओं के सापेक्ष 87 परियोजनांए जिसकी धनराशि रू0 687.09 लाख जिला टास्कफोर्स कमेटी द्वारा स्वीकृत करते हुए बैंकों को प्रेषित किया गया। इस अवसर पर साक्षात्कार समिति में जिला अग्रणी बैंक प्रबन्धक संजय भाटिया, खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग राकेश शर्मा, जिला समन्वयक तथा जिला खादी एवं ग्रामोद्योग अधिकारी अल्का पाण्डेय के अतिरिक्त समिति के सदस्य उपस्थित थे।