Posts

Featured Post

प्रदूषण सी बचण की खातिर ग्रीन दिवाली मनौण की जरूरत

Image
देहरादून, वीरेंद्र दत्त गैरोला/गढ़ संवेदना । दिवाली मां बड़ी मात्रा मा पटाखा जलौण सी प्रदूषण बढ़ी जांदू, जै वजह सी कई दिनों तक दिक्कतों को सामणू करण पड़दू। हम सबू तैं ग्रीन दिवाली मनाई चैंद। पटाखा जलौण का दौरान जहरीला रसायन निकलदन, जै सी कि सांस लेणू मुश्किल ह्वै जांदू। आतिशबाजी सी वायुमंडल मां बड़ी मात्रा मां कार्बन डाइऑक्साइड उत्सर्जित होंदी, ये कू हानिकारक प्रभाव त्योहार का कई दिनों बाद तक बणियू रंद। जब पटाखा जलाए जांदन त धातु का लवण अर विस्फोटक एक रासायनिक प्रक्रिया सी गुजरदन जू धुआं का रूप मां वातावरण मां कई जहरीला रसायन छोड़दन। यों मां कार्बन डाइऑक्साइड, कार्बन मोनोऑक्साइड अर नाइट्रोजन ऑक्साइड शामिल छ। पटाखा जलौण का दौरान निकलण वाली जहरीली गैस अर प्रदूषक हवा, पाणी अर मिट्टी तैं दूषित करदन जू कि पक्षियों, वन्यजीवों, पालतू जानवरों अर मनुष्यों की खातिर हानिकारक होंदन। यी कई व्यक्ति का मानसिक स्वास्थ्य तैं गंभीर रूप से प्रभावित करदन अर हार्माेनल असंतुलन कू कारण बणदन। पटाखा जलौण सी वातावरण मां धुंध मां वृद्धि ह्वै जांदी। पटाखों मां मौजूद जहरीला तत्व दहन का दौरान हवा मां पार्टिकुलेट मैटर क...

पेस्टल वीड स्कूल में बौद्धिक उत्सव, प्रतिष्ठित ट्रॉफी सैनिक स्कूल घोड़ाखाल ने जीती

Image
-33 वीं अखिल भारतीय डब्ल्यू. सी. कश्यप अंग्रेजी वाद-विवाद प्रतियोगिता का पेस्टल वीड स्कूल में समापन देहरादून: अखिल भारतीय डब्ल्यू.सी. कश्यप स्मृति अंग्रेजी वाद-विवाद प्रतियोगिता का आज विद्यालय के सभागार में समापन हुआ, जिसमें पूरे भारत से - 15 स्कूल के वाद-विवादकर्ताओं ने भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत स्वर्गीय डब्ल्यू.सी. कश्यप, एक दूरदर्शी, परोपकारी और प्रतिष्ठित शिक्षाविद् को श्रद्धांजलि देकर मातृ दीप प्रज्वलित करके की गई। कार्यक्रम में डॉ. प्रेम कश्यप, अध्यक्ष, द पेसल वीड स्कूल, श्र किरण कश्यप, चेयरपर्सन, चिल्ड्रनस एकेडमी, आकाश कश्यप, निदेशक, चिल्ड्रनस एकेडमी, मेजर जनरल शम्मी सभरवाल (सेवानिवृत्त), पूर्व जीओसी, सब एरिया ऑफ उत्तराखंड और अध्यक्ष, प्रबंधन समिति, द पेसल वीड स्कूल उपस्थित थे तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता मेजर जनरल शम्मी सभरवाल के निर्देशन में की गई । वाद-विवाद का विषय था ' पेरिस ओलंपिक राष्ट्र के लिए विफलता है '। इस विषय पर सभी वक्ताओं ने गहनता से शोध किया, वाद-विवाद का प्रस्तुतीकरण सटीक था, जिसे सभी श्रोताओं ने सराहा, लेकिन 33वीं अखिल भारतीय अंतर विद्यालय डब...

रामपुर, गोलीकांड में शहीद हुए प्रत्येक राज्य आंदोलनकारी की शहीद स्थल रामपुर में लगाई जाएगी प्रतिमाः मुख्यमंत्री

Image
-शहीदों के बलिदान एवं परिश्रम से हमें उत्तराखंड राज्य प्राप्त हुआ -उत्तराखंड राज्य के बेहतर भविष्य के लिए दिया आंदोलनकारियों ने अपना बलिदान -मातृशक्ति और युवाओं को आगे आकर, समाज का प्रहरी बनकर डेमोग्राफी को संरक्षित करने का दायित्व निभाना -उत्तराखंड में सख्त भू-कानून लाने की तैयारी कर रही है राज्य सरकार देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को शहीद स्थल रामपुर तिराहा, मुजफ्फरनगर, (उ.प्र.) में उत्तराखण्ड राज्य आन्दोलनकारी शहीदों की पुण्य स्मृति में आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग करते हुए शहीद स्मारक में पुष्पांजलि अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने रामपुर तिराहा गोलीकांड में शहीद हुए प्रत्येक राज्य आंदोलनकारी की याद में शहीद स्थल रामपुर में उनकी प्रतिमा लगाए जाने की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने शहीद स्थल के लिये भूमि दान करने वाले दिवंगत महावीर शर्मा की प्रतिमा का भी शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शहीद राज्य आंदोलनकारियों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि शहीदों के बलिदान एवं परिश्रम से हमें उत्तराखंड राज्य प्राप्त हुआ है। पृथक उत्...

राज्यपाल ने प्रदेशवासियों को शारदीय नवरात्र के पावन पर्व की बधाई एवं शुभकामनाएं दी

Image
देहरादून। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) ने शारदीय नवरात्र के पावन अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं। अपने संदेश में उन्होंने कहा कि नवरात्रि केवल मातृ शक्ति की उपासना का पर्व नहीं है, बल्कि यह आत्मानुशासन, अंतःकरण की शुद्धि और मन की एकाग्रता को सुदृढ़ करने का अवसर भी प्रदान करता है। राज्यपाल ने कामना की है कि मां दुर्गा की कृपा से यह पावन पर्व सभी के जीवन में सुख, शांति और समृद्धि का संचार करे, और प्रदेश निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर रहे।

केंद्र सरकार ने दी उत्तराखंड को एकलव्य आवासीय छात्रावासों की सौगात

Image
देहरादून। प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी द्वारा प्रधानमन्त्री जनजातीय आदिवासी न्याय महाअभियान (पी०एम० जनमन) कार्यक्रम के अन्तर्गत विशेष रूप से कमजोर जनजातीय समूहों के लिए स्वीकृत छात्रावासों का वर्चुअल माध्यम से शिलान्यास किया गया। इस अवसर पर माननीय प्रधानमन्त्री जी द्वारा भगवान बिरसा मुण्डा की धरती झारखण्ड राज्य से देश के विनिन्न राज्यों के लिए स्वीकृत जनजातीय छात्रावासों तथा एकलव्य आवासीय छात्रावासों का एक साथ वर्चुअल माध्यम से शिलान्यास किया जिसमें उत्तराखण्ड के लिए स्वीकृत 3 छात्रावासों में से एक छात्रावास जो कि विकासखण्ड विकासनगर के सभावाला में निर्मित किये जाने वाले छात्रावास का शिलान्यास भी सम्मिलित है। प्रधानमंत्री के द्वारा वर्चुअल रूप में किये गये शुभारम्भ कार्यक्रम के अवसर पर राज्य स्तर से कार्यक्रम को राजीव गांधी नवोदय विद्यालय, ननूरखेडा देहरादून में आयोजित किया गया. जिसका शुभारम्भ मंत्री जी विद्यालयी शिक्षा द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया। इस अवसर पर राज्य हेतु स्वीकृत उक्त छात्रावास के शिलापट्ट का अनावरण एंव उत्तराखण्ड की संस्कृति के अनुरूप शुभारम्म सम्बन्धी पूजन डॉ० धन...

प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना में आवेदनों के डिस्पोजल रेट में उत्तराखण्ड देश में पहले नम्बर पर

Image
-मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना के प्रति भी तेजी से बढ़ रही लोगों की रुचि -योजना के तहत 174 मेगावाट की परियोजनाओं पर कार्य गतिमान -टिहरी, उत्तरकाशी और चम्पावत जिलों में हो रहा काफी अच्छा कार्य देहरादून। प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना में आवेदनों के डिस्पोजल रेट में उत्तराखण्ड देश में पहले नम्बर पर है। सचिव डॉ. आर मीनाक्षी सुंदरम ने बताया है कि मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना की गाइडलाइन में संशोधन के बाद इस योजना के प्रति लोगों की तेजी से रूचि बढ़ी। अभी इस योजना के तहत 174 मेगावाट की परियोजनाओं पर कार्य गतिमान हैं। इस योजना के तहत टिहरी, उत्तरकाशी और चम्पावत जिला में काफी अच्छा कार्य हो रहा है। मोरी तहसील के कुकरेड़ा गांव में सोलर के साथ अदरक की खेती का कार्य भी हो रहा है। एक ही भूमि का दो तरीके से सदुपयोग किया जा रहा है। सचिव डॉ. आर मीनाक्षी सुंदरम ने कहा कि प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना के तहत राज्य में आवेदनों के डिस्पोजल रेट के हिसाब से उत्तराखण्ड देश में पहले नम्बर पर है। इस योजना में भी राज्य तेजी से आगे बढ़ रहा है। राज्य सरकार द्वारा भी इस योजना के तहत सब्सिडी दी जा रही है। आगामी...

बिजली- पानी की व्यवस्था सुधारें अधिकारी, वरना होगी आर -पार की लड़ाई: मोर्चा

Image
#बिजली पर आश्रित व्यवसाय हो रहे चौपट #जनप्रतिनिधियों/ जनता पर मुकदमा दायर कराना दुर्भाग्यपूर्ण #बिजली की अघोषित कटौती ने कर दिया जनता का जीना मुश्किल #मुकदमा वापस ले विभाग विकासनगर: जन संघर्ष मोर्चा अध्यक्ष एवं जीएमवीएन के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि क्षेत्र में बिजली-पानी की कटौती ने आमजन का जीना मुश्किल कर दिया है, जिसको मोर्चा कतई बर्दाश्त नहीं करेगा| नेगी ने कहा कि विगत कई दिनों से बिजली कटौती को लेकर जनता का आक्रोश इस कदर बढ़ा कि गुस्साए जनप्रतिनिधियों एवं आमजन ने बिजली दफ्तर पर धावा बोला, जो कि गुस्से की परिणिति थी, लेकिन विभाग द्वारा मुकदमा कायम करवाकर बहुत ही गैर जिम्मेदाराना काम किया है |विद्युत विभाग के अधिकारियों को जनहित में मुकदमा तुरंत वापस लेना चाहिए| नेगी ने कहा कि जल संस्थान के अधिकारियों की लापरवाही भी लोगों की परेशानी का सबक बन रही है |बिजली कटौती की दिशा में विभाग को जनरेटरों का सहारा लेना चाहिए|मोर्चा ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर विद्युत-जल संस्थान के अधिकारियों ने व्यवस्था में सुधार नहीं किया तो आर-पा...